सामाजिक सुधारों से बदलेगी बिहार की तकदीर
कार्यक्रम. छपरा में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले राज्यसभा सांसद हरिवंश खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कार्यकर्ताओं से की संगठित होने की अपील छपरा(नगर) : सारण का इतिहास महज पौराणिक ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भी इस धरती ने अग्रणी भूमिका निभायी है. डॉ राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण […]
कार्यक्रम. छपरा में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले राज्यसभा सांसद हरिवंश
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कार्यकर्ताओं से की संगठित होने की अपील
छपरा(नगर) : सारण का इतिहास महज पौराणिक ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भी इस धरती ने अग्रणी भूमिका निभायी है. डॉ राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने इस धरती से सामाजिक सुधारों के कार्यक्रमों की जो रूपरेखा तय की है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज उन्हीं कार्यक्रमों को गति देने के प्रति संकल्पित हैं. उक्त बातें जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश ने छपरा के मजहरूल हक एकता भवन में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हरिवंश ने कहा कि विश्व में आज जितने भी देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़े हैं,
उन्होंने समाज के अंदर व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर ही ऐसा संभव किया है. चीन और अमेरिका जैसे समृद्ध देश आज मुख्यधारा में इसलिए शामिल हैं क्योंकि वहां सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया गया और उन्हें जड़ से समाप्त करने के लिए कई योजनाएं चलायी गयीं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार देश का ऐसा पहला राज्य है जहां शराबबंदी, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा से मुक्ति को लेकर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जदयू एक ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद से दूर रहकर लगातार सामाजिक सुधार के लिए संकल्पित है. हम वोटबैंक की राजनीति नहीं करते और न ही जाति धर्म के बंधनों में जकड़े हुए हैं. हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता सरकार की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और समाज के हर वर्ग का विकास करने के लिये प्रतिबद्ध है. सम्मेलन में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं को सात निश्चयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.