सीएम नीतीश कुमार से मिलते ही रो पड़ी राखी
कार्यक्रम . जदयू कार्यकर्ता के परिजनों को सांत्वना देने तरैया पहुंचे सीएम तरैया : प्रखंड के रामपुर महेश गांव में हीरा सिंह क्रीडा मैदान में गुरुवार की दोपहर बाद 3:30 बजे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरकर मुख्यमंत्री कुमार सीधे दिवंगत नेता के घर गये और उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर […]
कार्यक्रम . जदयू कार्यकर्ता के परिजनों को सांत्वना देने तरैया पहुंचे सीएम
तरैया : प्रखंड के रामपुर महेश गांव में हीरा सिंह क्रीडा मैदान में गुरुवार की दोपहर बाद 3:30 बजे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरकर मुख्यमंत्री कुमार सीधे दिवंगत नेता के घर गये और उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. तत्पश्चात दिवंगत नेता की पत्नी राखी कुशवाहा, पुत्र आरव कुमार, पुत्री सृष्टि, जागृति, जिज्ञासा तथा भाई ब्रजकिशोर राणा, गुरुवचन कुमार, अनुपम, आनंद आदि से मिले. मुख्यमंत्री से मिलते ही दिवंगत नेता की पत्नी रोने लगी जिसके बाद सभी भावुक हो गये.
मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी और परिजनों को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी को आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी उनका और उनके परिजनों का ख्याल रखेगी. कुशवाहा की पत्नी राखी कुशवाहा को संकट की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने, पुत्र व पुत्री को मन लगाकर पढ़ने को कहा. इसके पूर्व निर्धारित समय पर पहुंचे सीएम कुमार का जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर स्वागत किया.
अपने प्रदेश के मुखिया को देखने के लिए सुबह 10 बजे से ही क्षेत्र के लोगों का आना शुरू हो गया था. भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थी. मुख्यमंत्री को जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने याद में आम्रपाली का पेड़ लगाया. मौके पर समन्वयक की भूमिका में जदयू राज्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा खाद्य सुरक्षा आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा एवं शैलेंद्र प्रताप सिंह, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, एकमा के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह,
पूर्व विधायक जनक सिंह, मंटू सिंह, छोटेलाल राय, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, संतोष महतो, मुरारी सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू आलम, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, रत्नेश भास्कर, अर्जुन युवराज, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह, मुखिया तारकेश्वर राय, गुड्डू सिंह, धनवीर कुमार सिंह, बबलू सिंह, केश्वर नट समेत सैकड़ों जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.