शराब तस्कर गिरफ्तार
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब के 48 टेटरा पैक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस ने की. डाउन शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में उत्तर प्रदेश के बलिया […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब के 48 टेटरा पैक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस ने की. डाउन शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से विदेशी शराब लेकर धंधेबाज आ रहा था. इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को पहले से मिल गयी थी. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र सबलपुर नवल टोला निवासी गणेश राय के पुत्र रंजन कुमार राय है.
इस संबंध में गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.