एटीएम काउंटर पर हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार, बाइक जब्त
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया स्थित एसबीआई के एटीएम काउंटर पर हेराफेरी करते समय एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जालसाज को गिरफ्तार किया. छापेमारी भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की […]
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया स्थित एसबीआई के एटीएम काउंटर पर हेराफेरी करते समय एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जालसाज को गिरफ्तार किया. छापेमारी भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शहर के छोटा तेलपा निवासी धीरेंद्र पांडेय उर्फ टून्ना पांडेय को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाज पिछले कई दिनों से एटीएम काउंटरों पर सक्रिय था और ग्रामीणों को सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड की हेराफेरी करता है और राशि की निकासी कर लेता है.
गिरफ्तार जालसाज ने स्वीकार किया है कि इसके पहले जालसाजी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. इस संबंध में जालसाज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि जालसाज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाज के पास से बाइक, मोबाइल तथा कई एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये हैं.