देखते ही देखते राख के ढेर में बदल गये गरीबों के आशियाने
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के बड़हारा महाजी पंचायत स्थित महाजी अहीर टोली में गत शनिवार की देर संध्या हुई भीषण अगलगी की घटना में चार दलित मजदूर परिवारों की झोंपड़ियां जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चूल्हे से निकली एक चिनगारी ने चंद मिनटों में ही अलग-अलग पास स्थित तीन अन्य झोपड़ियों […]
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के बड़हारा महाजी पंचायत स्थित महाजी अहीर टोली में गत शनिवार की देर संध्या हुई भीषण अगलगी की घटना में चार दलित मजदूर परिवारों की झोंपड़ियां जलकर राख हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चूल्हे से निकली एक चिनगारी ने चंद मिनटों में ही अलग-अलग पास स्थित तीन अन्य झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते सबकुछ राख हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस दौरान आसपास के लोगों के द्वारा हर संभव आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया. लोगों के द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में मिथिलेश गौड़, मुनेश्वर गौड़, विमलेश गौड़ तथा रवि गौड़ आदि चार मजदूर परिवारों के अनाज, कपड़ा, बर्तन व नकद समेत कुल हजारों रुपये मूल्य के सामान जल गये.
राय ने सभी पीड़ित परिवारों को अपने निजी कोष से 15-15 सौ रुपये देकर मदद किया तथा कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर वे सभी पीड़ित परिवारों को मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. मौके पर संजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमेश राय, रामाधार राय, मनोज राय, राकेश कुमार आदि ने सभी पीड़ित परिवार को जल्द ही सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया. वहीं इस संबंध में सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का भौतिक सत्यापन हुआ है.