पूर्व व वर्तमान मुखिया समेत उनके समर्थक भिड़े, कई घायल

मारपीट में एक राउंड फायरिंग भी हुई दिघवारा : थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक पंचायत अधीन इशमैला रंगमंच के समीप बच्चे के साथ हुई मारपीट के विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पूर्व मुखिया समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मारपीट की यह घटना त्रिलोकचक पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 4:49 AM

मारपीट में एक राउंड फायरिंग भी हुई

दिघवारा : थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक पंचायत अधीन इशमैला रंगमंच के समीप बच्चे के साथ हुई मारपीट के विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पूर्व मुखिया समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मारपीट की यह घटना त्रिलोकचक पंचायत के पूर्व मुखिया गुडेश्वर सिंह गुड्डू व वर्तमान मुखिया उमेश राय व उनके समर्थकों के बीच हुई. मारपीट में गोली चलने व लाठी डंडे और तलवार चलने का भी आरोप लगा है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मुखिया गुडेश्वर सिंह गुड्डू ने बताया कि वह किसी काम से बैंक आये थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर उनके बेटों के साथ मारपीट की सूचना मिली और जब वह इशमैला गांव पहुंचे तो मुखिया उमेश राय ने समर्थकों के साथ उन पर हमला बोल दिया और एक राउंड फायरिंग भी की तथा तलवार व लाठी डंडा से उन पर हमला बोल दिया. मारपीट की इस घटना में पूर्व मुखिया के अलावे दिलीप चौधरी व मन्नू कुमार भी घायल हो गया.
प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के टरवां निवासी उमेश राय, रमेश राय, कनीष राय व इशमैला निवासी संतोष सिंह समेत कई अज्ञात को आरोपित किया गया है. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया. उसके बाद सबों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इसी मामले को लेकर पूर्व मुखिया समर्थक दिलीप चौधरी व मन्नु कुमार के बयान पर भी एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर मारपीट की इस घटना में मुखिया उमेश राय पक्ष के कई लोगों के घायल होने की खबर है.
समाचार प्रेषण तक दूसरे पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन नहीं दिया गया था. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस कैंप कर रही है.

Next Article

Exit mobile version