शव पहुंचते ही मचा कोहराम माहौल
शहीद जवान जुलाई, 2016 में हुए थे घायल, 16 माह से कोमा में थे कोलकाता कमांडेंट हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार, वहीं हुई मौत तरैया : थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी असम राइफल के अवकाशप्राप्त जवान जनार्दन प्रसाद बैठा के 35 वर्षीय पुत्र व असम राइफल के जवान (जेडी) राजू प्रसाद की […]
शहीद जवान जुलाई, 2016 में हुए थे घायल, 16 माह से कोमा में थे
कोलकाता कमांडेंट हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार, वहीं हुई मौत
तरैया : थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी असम राइफल के अवकाशप्राप्त जवान जनार्दन प्रसाद बैठा के 35 वर्षीय पुत्र व असम राइफल के जवान (जेडी) राजू प्रसाद की मंगलवार को गांव में जैसे ही शव पहुंचा पूरा माहौल गमगीन हो गया. प्रशासन, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने गांव में शहीद जवान की एंबुलेंस पहुंचते ही अपने आपको नहीं रोक सके. सभी की आंखें नमन हो गयीं.
शहीद जवान अपने गांव की लाल को एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान राजू कुमार 16 माह पूर्व असम राइफल के यूनिट के साथ मणिपुर में फ्लैग मार्च को निकले थे कि बर्फबारी में पैर फिसल जाने के कारण चोटिल हो गये थे तथा उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था और वे कोमा में थे. 16 माह से कोलकाता कमांडेंट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 18 नवंबर को रात्रि आठ बजे शहीद जवान की मौत हो गयी. शहीद जवान की पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री, माता, पिता व भाई समेत अन्य परिजन इलाज के दौरान साथ में थे.
शहीद जवान के पिता जनार्दन प्रसाद, कोलकाता कमांडेंट हॉस्पिटल से असम राइफल आरएफएन यूनिट 7आर के एसके दास व अमित कुमार शव को लेकर पहुंचे. शहीद जवान की पत्नी संजू देवी, 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, आठ वर्षीय पुत्री रौशनी, छह वर्षीय पुत्र अमन कुमार शहीद अपने पिता को एकटक देख रहे थे. शहीद जवान राजू कुमार की शिक्षा-दीक्षा गांव के ही मॉडर्न पब्लिक स्कूल, छपिया में आठवीं तक की पढ़ाई की थी. मैट्रिक उच्च विद्यालय, मशरक से किये थे. मौके पर सारण एसपी हरकिशोर राय, एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मशरक दिनेश पासवान, तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, इसुआपुर समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
शहीद जवान को दी गयी सलामी
शहीद जवान राजू कुमार के शव को सारण एसपी हरकिशोर राय, एएसपी अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सैप, बीएमपी तथा बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर पटना के जवानों ने सलामी दी. शहीद जवान राजू कुमार का अंतिम संस्कार उनके गांव स्थित उनके निजी जमीन में की गयी. शहीद जवान को उनके 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार ने मुखाग्नि दी.