घर से नाराज होकर युवती ने गंडक में लगायी छलांग, एसडीआरएफ ने बचाया

हाजीपुर अंजानपीर की रहनेवाली है युवती सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को एक युवती को गंडक नदी में डूबने से बचाया. मामूली बात को लेकर हाजीपुर अंजानपीर की रहनेवाली युवती ने घर से गुस्से में निकल कर सीधे गंडक पुल पर आकर गंडक में छलांग लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:06 AM

हाजीपुर अंजानपीर की रहनेवाली है युवती

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को एक युवती को गंडक नदी में डूबने से बचाया. मामूली बात को लेकर हाजीपुर अंजानपीर की रहनेवाली युवती ने घर से गुस्से में निकल कर सीधे गंडक पुल पर आकर गंडक में छलांग लगा दी. छलांग लगाते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों की शोर सुन पुल घाट के पास ड्यूटी में तैनात एसडीआरएफ की टीम तत्काल हरकत में आयी. डूबती युवती को मोटर बोट से पीछा करते हुए पास गयी और पानी में छलांग लगाकर युवती को बचाया.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गुनेश्वर मंडल ने बताया कि मौके पर एसआई अखलेश पांडेय के नेतृत्व में काली घाट पर टीम तैनात थी. इस टीम में उपेंद्र कुमार, मो एकरामूल, सहदेव कुमार तथा बबलू कुमार शामिल थे. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
युवती के परिजन को भी सूचित किया गया, इसके बाद युवती की मां मौके पर पहुंची. युवती की मां ने पूछे जाने पर बतायी की किसी तरह का कोई बात नहीं है. पता नहीं क्यों इस तरह का काम इसने किया. वहीं युवती ने बताया कि गुस्से के कारण गंडक में कूद गयी थी.
तरैया : थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका की ननद मीरा कुमारी द्वारा तरैया थाने में एक आवेदन दिया गया है. तरैया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. उक्त गांव निवासी दिनेश राम की पत्नी बैजंती देवी मंगलवार की रात्रि पड़ोसियों से झगड़ा के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की ननद मीरा कुमारी ने संदेह के आधार पर अपने तीन पड़ोसियों को आरोपित भी किया है और कहा है कि उनके तीनों पड़ोसी पूर्व के विवाद व झगड़ा के कारण उनके भाभी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को आत्महत्या का रूप दे दिये हैं. वहीं पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. शव बरामदगी के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दें मृतका के पति दिनेश राम बाहर में रहकर काम करते हैं. उनकी शादी अमनौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में 2003 में हुई थी और उन्हें तीन बच्चियां भी हैं. घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके से भी लोग पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर रहे थे. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version