हंसी-मजाक से दूल्हा भड़का, दुल्हन बोली नहीं करूंगी शादी
सारण (तरैया) :बिहारके सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में गुरुवार को जयमाल के बाद महिलाओं व युवतियों ने दूल्हे से हंसी-मजाक करने लगी. इस पर दूल्हा नाराज हो गया और अपशब्द कह दी. इस पर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. परिजनों के समझाने पर भी ऐसे लड़के से शादी […]
सारण (तरैया) :बिहारके सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में गुरुवार को जयमाल के बाद महिलाओं व युवतियों ने दूल्हे से हंसी-मजाक करने लगी. इस पर दूल्हा नाराज हो गया और अपशब्द कह दी. इस पर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. परिजनों के समझाने पर भी ऐसे लड़के से शादी करने से मना कर दिया.
इसके बाद उसरी गांव निवासी अशोक कुमार शर्मा की बेटी की शादी के लिए आयी बरात बिना दुल्हन के लौट गयी. शर्मा की बेटी अनामिका कुमारी की शादी बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी लक्ष्मण शर्मा के पुत्र विनोद कुमार के साथ तय हुई थी. 19 नवंबर को तिलक की रस्म हुई.
23 नवंबर को वर पक्ष वाले बरात लेकर उसरी गांव पहुंचे. धूमधाम से जयमाला हुई. बरातियों को खाना खिलाया गया. शादी के लिए दूल्हा आंगन में पहुंचा. सहेलियों व महिलाओं ने दूल्हे से मजाक किया. इस दौरान आटा फेंकने पर दूल्हा भड़क गया. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने इन्कार कर दिया.
दुल्हन पक्ष के सभी लोगों ने दुल्हन की बात को सही ठहराते हुए शादी से इन्कार करने लगे. शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों में थोड़ी झड़प हुई. दूल्हे को बंधक बनाकर लड़की वालों ने बरातियों को भगा दिया. दूल्हा पक्ष वाले फिर आये और आठ घंटे तक पंचायत चली. लेकिन, दुल्हन शादी नहीं करने की बात पर अड़ी रही. पंचों ने गहने, बाइक व अन्य सामान को वापस कराया.