10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन हादसे में भेल्दी के युवक की गयी जान

भेल्दी (अमनौर) : उत्तर प्रदेश के चित्रकुट के समीप मानिकपुर में शुक्रवार की अल सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन संख्या 12741 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में भेल्दी के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी टोला निवासी 35 वर्षीय मनोज सिंह है , वहीं […]

भेल्दी (अमनौर) : उत्तर प्रदेश के चित्रकुट के समीप मानिकपुर में शुक्रवार की अल सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन संख्या 12741 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में भेल्दी के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी टोला निवासी 35 वर्षीय मनोज सिंह है , वहीं घायल 55 वर्षीय रामेश्वर सिंह है. दोनों गोवा से पटना एक ही बोगी में सवार हो आ रहे थे. दुर्घटना में मृतक एवं घायल के घरवालों को टीवी के माध्यम से जब सूचना मिली कि जिस ट्रेन में उनके घर के लोग सवार होकर आ रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इसके बाद परिजन चिंतित जानकारी जुटाने में लग गये.

पता चला कि ट्रेन के जो 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उसी एक डिब्बे में दोनों सवार थे. घायल रामेश्वर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि ट्रेन बुधवार को गोवा से निकली व गुरुवार की रात्रि उत्तरप्रदेश में प्रवेश करते ही हमें लगा कि अब हम अपने घर के निकट पहुंच चुके हैं. मगर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. रात्रि में खाना खाने के बाद सारे यात्री सो गये. सभी लोग नींद में ही थे. तभी करीब शुक्रवार की सुबह चार बजे तेज आवाज आयी और सारे लोग नींद में ही इधर-उधर हो गये. एक पल को लगा कि शायद कोई बम का धमाका हुआ है. मगर जबतक संभल कर आसपास देखते में लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. लोग अपना-अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर कुछ देर के बाद ही राहत टीम पहुंची तो लोगों की हिम्मत बढ़ी.

राहत कर्मियों ने धीरे-धीरे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना गोवा में वेल्डर का काम कर रहे घायल रामेश्वर सिंह के घरवालों को लगी. तब पत्नी मीना देवी, बेटा अशोक, सत्येंद्र समेत पूरा परिवार सदमे में चला गया. वहीं भेल्दी टोला के ही रघुनाथ सिंह के पुत्र मनोज सिंह की मौत की सूचना पर पत्नी गीता देवी, पुत्री पूजा, मनीषा, खुशी समेत अन्य घरवालों का रो-रोक बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें