शराब के साथ दो गिरफ्तार
मांझी : मांझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से दो शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रयोग की जाने वाली बाइक भी जब्त कर ली. शराब के तस्कर कोपा थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव उमेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह तथा गणेश सिंह का […]
मांझी : मांझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से दो शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रयोग की जाने वाली बाइक भी जब्त कर ली. शराब के तस्कर कोपा थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव उमेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह तथा गणेश सिंह का पुत्र सोनू सिंह जाता है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया की जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था. इसी दौरान उत्तरप्रदेश तरफ से मोटरसाइकिल से दो युवक आ रहे थे.
चेकिंग देख कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा लिया. पकड़ने के बाद जांच किया गया तो 48 बोतल शराब बरामद की गयी. तस्करी में प्रयोग होने वाली बाइक भी जब्त कर ली गयी. तस्करों के पास से तीन हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइलों को भी जब्त किया गया है. काल डिटेल जांच कर पुलिस शराब का धंधा करने वाले को पकड़ने में जुट गयी है.इस मामले में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वाहन चेकिंग पुअनि विमलेश कुमार,सअनि लालू प्रसाद मल्लाह,शिव शंकर दुबे के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.