13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण से लूटे ट्रक को भेल्दी पुलिस ने यूपी से किया बरामद

भेल्दी(अमनौर) : पूर्वी चंपारण जिले के पिपराहा थाना क्षेत्र से लूटी गयी चायपत्ती से लदी ट्रक को बरामद करने में भेल्दी पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने पूर्वी चंपारण से लूटी मध्य प्रदेश नंबर की एक ट्रक को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से किया बरामद. सिल्लीगुड़ी से 574 बैग चायपत्ती से लदे […]

भेल्दी(अमनौर) : पूर्वी चंपारण जिले के पिपराहा थाना क्षेत्र से लूटी गयी चायपत्ती से लदी ट्रक को बरामद करने में भेल्दी पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने पूर्वी चंपारण से लूटी मध्य प्रदेश नंबर की एक ट्रक को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से किया बरामद.

सिल्लीगुड़ी से 574 बैग चायपत्ती से लदे ट्रक को 20 नवंबर को चालक बक्सर जिले के डुमराव थाना अंतर्गत नवाडेरा गांव निवासी रामबचन सिंह मध्यप्रदेश के इंदौर के लिए निकले.
इसी दौरान अगले दिन रात्रि में पूर्वी चंपारण जिले के पिपराहा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा से करीब 20 किलोमीटर आगे बढ़ते ही टाटा मैजिक पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया. कुछ दूर आगे बढ़ने पर मैजिक पर सवार अपराधियों ने ट्रक को रोक ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दिया व हांथ पैर बांध कर आंख पर भी पट्टी लगा दिया.
जिससे ड्राइवर को कुछ समझ ना आये. कुछ दूरी पर जाने के बाद एक सुनसान जंगल में चालक को फेक दिया. चालक किसी तरह बाहर निकल पास के गांव के लोगों से संपर्क किया व अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी श्याम रोड लिंक प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारी को सूचित किया.
जिसके बाद कंपनी के लोगों ने ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से ट्रेस किया तो, भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर में आखरी लोकेशन दिखाया. जिसके बाद कंपनी में कार्यरत कर्मचारी नरेंद्र दत्त शर्मा के बयान के आधार पर भेल्दी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू किया. जांच में पता चला कि लूटी गयी ट्रक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सड़क किनारे लावारिस हालात में पड़ी हुई है. जिसे थानाध्यक्ष ने बरामद कर लिया. लेकिन उसपर लदे चायपत्ती का पता नहीं चल सका है और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की भी कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें