तिलक से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

अपराध . भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा कोल्ड स्टोरेज के समीप की घटना भेल्दी(अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा कोल्ड स्टोरेज के समीप बुधवार की मध्य रात एनएच 102 पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घटनास्थल से दो सौ मीटर दूर एक घर के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:08 AM

अपराध . भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा कोल्ड स्टोरेज के समीप की घटना

भेल्दी(अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा कोल्ड स्टोरेज के समीप बुधवार की मध्य रात एनएच 102 पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घटनास्थल से दो सौ मीटर दूर एक घर के पास खड़े वाहन के पीछे रहकर कपड़े से ढक दिया था. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र संतोष सिंह उर्फ भूलूक सिंह के रूप में की गयी है. संतोष सिंह गांव के ही अपने एक साथी के साथ बाइक से गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में अपने भगीना के तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. वहां से रात में नौ बजे के बाद अपने साथी के साथ बाइक से अपने घर के लिए निकल गये.
गुरुवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने एक घर के समीप खड़ी बोलेरो के पास शव को देखा तो इसकी सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. सूचना मिलते ही दारोगा मिथलेश सिंह व हरिनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की. पुलिस ने कपड़ा हटा कर देखा तो युवक की आंख में गोली मार हत्या की गयी थी. युवक बोलेरो चलता था. मृतक के पॉकेट से मिले नंबर से बात कर पुलिस ने घरवालों को सूचित किया. सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की.
घटनास्थल पर पहुंचे मढ़ौरा डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया.

Next Article

Exit mobile version