हड़ताल से चिकित्सा सेवा हुई बाधित
परेशानी . हड़ताली कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष दिया धरना छह दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष करेंगे प्रदर्शन छपरा (सारण) : स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले में चिकित्सा सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है और आपातकालीन सेवा को छोड़ कर सभी सेवाएं ठप रही. हड़ताली कर्मचारियों ने सिविल सर्जन […]
परेशानी . हड़ताली कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष दिया धरना
छह दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष करेंगे प्रदर्शन
छपरा (सारण) : स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले में चिकित्सा सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है और आपातकालीन सेवा को छोड़ कर सभी सेवाएं ठप रही. हड़ताली कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया और छह दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की है. बिहार राज्य संविदा कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मो इमरान हुसैन ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग जब तक सरकार नहीं मानेगी, तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एकजुट हैं
और पूरे जिले में हड़ताल सफल है. उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों में काम-काज बाधित है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से आमजनों को चिकित्सा सेवा से वंचित होना पड़ रहा है और इसके लिए सरकार दोषी है, जिससे आमजनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि हड़ताल में संविदा पर बहाल सभी कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें डीपीएम, डीसीएम, डीपीसी, डीएमईओ, बीसीएम, बीएमईओ, बीएएम,
बीएचएम, केटीएस, आशा, ममता, 102 एंबुलेंस कर्मचारी, डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ आदि शामिल हैं. धरना को सचिव गौरव कुमार श्रीवास्तव, डाॅ रवींद्र प्रसाद, डाॅ रूपेश पांडेय, डाॅ विनोद कुमार सिंह, रमेश चंद्र कुमार, विजयेंद्र कुमार सिंह, नेसार आलम, मो बसीर हुसैन, डाॅ आर कुमार, पीयूष कुमार, रिंकी, कमलेश कुमार, सुधीर सिंह, डाॅ राजेश्वर पंडित, कमलावती देवी, पुष्पा देवी आदि ने संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ की ओर से 33 वें दिन भी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की मांग की गयी. संघ अध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा कि छह दिसंबर को
समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने सभी हड़ताली कर्मचारियों से प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण 33 दिनों से लगातार हड़ताल जारी है, जिससे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप हो चुकी है और सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम फेल हो चुके हैं. धरना को प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, रमेश कुमार यादव, अर्जुन सिंह आदि ने संबोधित किया.