समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा
एनएच 19 तथा 102 के निर्माण में आ रहे गतिरोध को दूर करने का दिया निर्देश छपरा (सदर) : सारण जिले में सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. जिसमें सड़क, जलापूर्ति आदि शामिल हैं. विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने दिया जायेगा, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर […]
एनएच 19 तथा 102 के निर्माण में आ रहे गतिरोध को दूर करने का दिया निर्देश
छपरा (सदर) : सारण जिले में सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. जिसमें सड़क, जलापूर्ति आदि शामिल हैं. विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने दिया जायेगा, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा. हमारा सपना है कि क्षेत्र का कोई भी भाग विकास से अछूता न रहे. उक्त विचार सारण लोकसभा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 और 102 के निर्माण में आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए आयोजित विशेष बैठक में गुरुवार को कही.
गुरुवार को छपरा में रूडी ने एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी सच्चिदानंद राय, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, मेयर प्रिया देवी, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा एवं एडीएम अरुण कुमार साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलायी थी. इस बैठक में दिघवारा के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 19 पर व्याप्त अतिक्रमण से पथ को मुक्त करने, किसानों की मांगों को सुनकर उनके अविलंब जमीन के अधिग्रहण का उचित मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. रूडी ने मिट्टी कटाव पर लगे रोक की समस्या पर भी बात की. डीएम से अविलंब समस्या के निदान की बात कही. डीएम ने रूडी को आश्वस्त किया कि अगले तीन दिनों में समस्या का निदान कर दिया जायेगा. मिट्टी कटाव पर लगी रोक स्वत: हट जायेगा.