हाइटेक हो गये हैं शराब तस्कर, जीपीएस लगे कंटेनर से ढोयी जा रही शराब
छपरा(सारण) : पुलिस को चकमा देने व बचने के लिए तस्कर हाइटेक तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए आधुनिक इंफार्मेशन टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार की रात में पुलिस ने शराब लदे एक कंटेनर को जब्त की. शराब के साथ कंटेनर की जब्ती को सामान्य कार्रवाई […]
छपरा(सारण) : पुलिस को चकमा देने व बचने के लिए तस्कर हाइटेक तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए आधुनिक इंफार्मेशन टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार की रात में पुलिस ने शराब लदे एक कंटेनर को जब्त की. शराब के साथ कंटेनर की जब्ती को सामान्य कार्रवाई मान रही थी
लेकिन जब कंटेनर के चालक को शराब कारोबारियों का काल आया तो, पुलिस आश्चर्य में पड़ गयी कि शराब कारोबारियों को यह कैसे पता चल गया कि कंटेनर को रोक दिया गया है. जब पुलिस ने कंटेनर का मुआयना की तो, दंग रह गयी. कंटेनर में जीपीएस सिस्टम लगा था जिससे शराब तस्कर कंटेनर की मॉनीटरिंग कर रहे थे. कंटेनर को पुलिस ने जब पकड़ लिया तो, कारोबारियों को जीपीएस के माध्यम से यह पता चल गया कि कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया है.
चालक ने बताया कि शराब की डिलिवरी पटना में करनी है .शराब तस्करों को पकड़ने के लिए कंटेनर के पास पुलिस गयी तो कारोबारियों ने चालक को कंटेनर लेकर मुजफ्फरपुर आने को कहा. कंटेनर को लेकर चालक मुजफ्फरपुर गया. साथ में पुलिस भी गयी, लेकिन कोई भी शराब तस्कर सामने नहीं आया.