आर्मी के सूबेदार का बेटा बना लेफ्टिनेंट

छपरा(सारण). भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर के पुत्र विकास कुमार सिंह ने लेफ्टिनेंट बन कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है. जिले के रिविलगंज प्रखंड के इनई गांव के निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह ने देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:47 AM
छपरा(सारण). भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर के पुत्र विकास कुमार सिंह ने लेफ्टिनेंट बन कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है. जिले के रिविलगंज प्रखंड के इनई गांव के निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह ने देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित समारोह में पास आउट दिया गया. सेना में सिपाही की नौकरी से कैरियर की शुरुआत करने वाले विकास ने नौकरी में रहते हुए तैयारी की और प्रतियोगिता परीक्षा देकर लेफ्टिनेंट बन गया. खास बात यह है कि विकास की तीसरी पीढ़ी सेना की सेवा में है. विकास के दादाजी स्व राजाराम सिंह सेना के ऑनरेरी कैप्टन थे.
पिता विजय कुमार सिंह सेना के सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
दादा और पिता के बाद विकास भी देश की रक्षा के लिए सेना में बहाल हुआ. इनई गांव में प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाले विकास की दिल्ली इच्छा सेना में उच्च पद पर जाने की थी.
शुरू में उसने सेना में सिपाही की नौकरी की और फिर तैयारी भी शुरू कर दिया. उसकी मेहनत रंग लायी. अब वह लेफ्टिनेंट बन गया और विकास की उपलब्धि से गांव के लोग गौरवान्वित हैं. सादगी पसंद विकास का गांव से काफी लगाव रहता है और उसकी पोस्टिंग राजपूत रेजिमेंट में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version