चाकूबाजी में छह हुए लहूलुहान

वारदात. गंभीर रूप से घायल चार लोग पीएमसीएच रेफर आपसी विवाद में हुई घटना, मची अफरातफरी छपरा(सारण) : नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में शनिवार को दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 3:36 AM

वारदात. गंभीर रूप से घायल चार लोग पीएमसीएच रेफर

आपसी विवाद में हुई घटना, मची अफरातफरी
छपरा(सारण) : नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में शनिवार को दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना में घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. रेफर किये गये घायलों में मो इमरान, मो सरफराज, मो आरिफ तथा चांद बाबू शामिल हैं.
सभी घायल नगर थाना क्षेत्र के करीमचक के रहने वाले हैं. दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हो गये हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. घायलों को पीएमसीएच रेफर किये जाने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस के अनुसार पटना से घायलों का बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना के कारणों को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
कोई मुर्गा को लेकर उत्पन्न विवाद बता रहा है तो कोई भूमि विवाद कारण बता रहा है. पटना रेफर घायलों के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान छिनतई भी की गयी है. घटना के बारे में घायल आरिफ ने बताया कि सरफराज मुर्गा का व्यवसायी है और वह बकाया राशि की वसूली कर वापस लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने घेर लिया और चाकू मारकर घायल कर दिया.
उसके घायल होने की सूचना मिली तो आरिफ, इमरान तथा चांद बाबू भी वहां पहुंचे, तो उन्हें भी घायल कर दिया. इस दौरान सरफराज से हमलावरों ने मोबाइल, सोने की चेन तथा 15 हजार रुपये छीन लिये. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, इस घटना के बाद कुछ लोगों ने कटहरी बाग के पास पहुंच कर फुटपाथ पर ठेला लगा कर लिट्टी व समोसा बेचने वाले के साथ मारपीट की गयी, इसमें दुकानदार समेत दो लोगों घायल हो गये.
हमलावरों ने ठेला को पलट दिया और सभी सामान को नष्ट कर दिया. सभी चारों घायलों को गंभीर जख्म लगा है. इस घटना के बाद कटहरी बाग में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और इस संबंध में घायलों का बयान पटना रेफर होने के कारण दर्ज नहीं हो सका है. वहां से फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version