Chhapra News : बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में नप गये 11 पुलिसकर्मी

Chhapra News : जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में हो रहे लाल बालू के अवैध कारोबार में माफियाओं के साथ साठ-गांठ में संलिप्तता पाये जाने पर एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. उनके द्वारा दो पुलिस पदाधिकारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:02 PM

छपरा. जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में हो रहे लाल बालू के अवैध कारोबार में माफियाओं के साथ साठ-गांठ में संलिप्तता पाये जाने पर एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. उनके द्वारा दो पुलिस पदाधिकारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मामला सोनपुर थाना का है. इस संदर्भ में एसपी ने बताया कि सोनपुर थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं से सांठ-गांठ रखने व अवैध बालू लदे वाहनों को पास कराने की सूचना के जांच के बाद कार्रवाई की गयी है. जांच उपरांत उनके द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गये आरोपों की पुष्टि की गयी. जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मीयों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी. एसपी ने बताया कि आरोप सही पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी पुअनि रामानंदन सिंह, पुअनि राकेश रंजन झा, के साथ हवलदार मो जुबैर खान, सदानंदन गुप्ता, सिपाही विकास कुमार, सिपाही संजय सहनी, राणा सिंह, उपेन्द्र सिंह, भोला पासवान, चन्द्रशेखर ठाकुर एवं परमानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

पुलिस ने तीन फरार आरोपितों को भेजा जेल

एकमा. व्यवहार न्यायालय के आदेश पर एकमा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर तीन फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि एकमा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार तीनों फरार आरोपितों क्रमशः एकारी देवी टोला गांव के सुनील महतो,कपिल राय व राजापुर टोला गांव के एक आरोपित से आवश्यक पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version