Chhapra News : जेपीयू में पीजी के अंतर्गत 11 नये विभागों की होगी स्थापना

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नये संकायों के अंतर्गत 11 विभागों की स्थापना की जायेगी. इन विभागों में सेल्फ फाइनेंस प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:16 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नये संकायों के अंतर्गत 11 विभागों की स्थापना की जायेगी. इन विभागों में सेल्फ फाइनेंस प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. नये संकायों में डिपार्मेंट आफ लॉ, डिपार्मेंट आफ एजुकेशन, वानिकी वन्य जीव और पर्यावरण विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, फोरेंसिक विज्ञान विभाग, सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग, नैनों तकनीक विभाग, हिंदू अध्ययन और आध्यात्मिक विज्ञान विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग आदि को खोला जायेगा. विदित हो कि विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कानून की पढ़ाई शुरू किये जाने की लगातार मांग की जा रही थी. विश्वविद्यालय ने इसे शुरू किये जाने को लेकर पहल की है. वहीं अब रोजगारपरक प्रोफेशनल कोर्स भी इन विभागों में उपलब्ध होंगे. यह सभी विभाग विश्वविद्यालय परिसर से ही संचालित किये जायेंगे. इस समय जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मानविकी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य संकाय के अंतर्गत 17 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है.

शोध के भी बढ़ेंगे अवसर

पीजी के जिन विषयों के छात्र-छात्राएं शोध करेंगे उन्हें भी रिसर्च के लिए पर्याप्त अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय में इसके लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल बनाया गया है. जिसके पांच भाग है. जयप्रकाश अध्ययन केंद्र को फिर सक्रिय कर दिया गया है. यह अध्ययन केंद्र दो सालों से बंद पड़ा था. इसके विधिवत संचालन के लिए जयप्रकाश नारायण के गांव में दो ट्रस्ट है. एक बिहार व दूसरा उत्तर प्रदेश का ट्रस्ट है. विश्वविद्यालय स्तर पर दोनों ट्रस्ट से बात की जा रही है. वहां से मटेरियल विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. अकादमिक सेल का भी गठन किया गया है तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल का निर्माण किया गया है.

सभी विभागों में दुरुस्त होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

विश्वविद्यालय के सभी विभागों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जायेगा. विभागों में स्मार्ट क्लास रूम बनेगा, प्रेक्षा गृह और कंप्यूटर केंद्र स्थापित होंगे. कला संसाधन केंद्र भी विकसित किये जायेंगे. विश्वविद्यालय ने नैक के लिए आवेदन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उसके तहत सभी पीजी विभागों में जरूरी व्यवस्थाएं मुहैया करायी जा रही हैं. वहीं नये पीजी विभागों की स्थापना भी इसी कड़ी में की जायेगी. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर गत वर्ष ही कई सेल्फ फाइनेंस प्रोफेशनल कोर्स व सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर दिये गये हैं. जिनमें सत्र 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version