रेप व हत्या का आरोपित लखनऊ से गिरफ्तार
अमनौर : थाना कांड संख्या 41/17 रेप व हत्या मामले के आरोपित को अमनौर पुलिस ने लखनऊ के अशियाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपित भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा सदर निवासी अरुण राय का पुत्र रवींद्र राय बताया गया है. मालूम हो कि अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही नारापर […]
अमनौर : थाना कांड संख्या 41/17 रेप व हत्या मामले के आरोपित को अमनौर पुलिस ने लखनऊ के अशियाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपित भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा सदर निवासी अरुण राय का पुत्र रवींद्र राय बताया गया है. मालूम हो कि अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही नारापर के पास पिछले 10 मार्च को एक 12 वर्षीया किशोरी के साथ रेप कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करना तथा कांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. पुलिस ने पीड़ित परिजन की निशानदेही पर पड़ोस के ही विनय शर्मा व प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. हालांकि पुलिस को उन दोनों की संलिप्तता पर यकीन नहीं हो रहा था. इधर, गिरफ्तार रवींद्र ने कई अहम खुलासे किये हैं. आधा दर्जन लोगों के इस घटना में संलिप्त होने की भी बात बतायी है.