13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा के साथ ठंड से बचने की सलाह दे रहे डॉक्टर

छपरा : कई राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब यहां भी दिखाई देने लगा है. गलन वाली ठंड की वजह से आम से लेकर खास तक परेशान होने लगे हैं. सुबह में कुंहासे की वजह से सड़कों पर लोगों का निकलना मुहाल होने लगा है. वहीं अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने […]

छपरा : कई राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब यहां भी दिखाई देने लगा है. गलन वाली ठंड की वजह से आम से लेकर खास तक परेशान होने लगे हैं. सुबह में कुंहासे की वजह से सड़कों पर लोगों का निकलना मुहाल होने लगा है. वहीं अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीबों की परेशानी बढ़ गयी है.

मौसम का मिजाज बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इसमें सबसे अधिक बुजुर्ग और बच्चे हैं. बच्चे कोल्ड डायरिया का शिकार हो रहे हैं तो बुजुर्गो को सांस लेने में दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में इस तरह के मरीजों की संख्या अधिक थी. चिकित्सकों ने दवा के साथ ठंड से बचने की भी मरीजों को सलाह दी. डॉक्टर शंभुनाथ सिंह बताते हैं कि सुबह में उठना अच्छी बात है,

लेकिन ठंड में सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ये दिन बुजुर्गो के लिए सर्दी सबसे अधिक कष्टदायक होती है. आप सुबह पांच बजे टहलने जाते हैं तो ठंड में एक से डेढ़ घंटा बढ़ा दें. आपकी सेहत के लिए बेहतर साबित होगा. सूरज निकलने पर टहलने जाना बेहतर होगा. कोहरा अगर छाया हुआ है तो टहलने से बचें क्योकि कोहरे में हादसे का खतरा अधिक रहता है. एक फुट के फासले के वाहन भी दिखाई नहीं देते हैं.

घर से निकलने पर ये करें
टहलने के लिए कमरे से एकदम बाहर न निकलें.
कुछ देर बरामदे में ठहरें जिससे शरीर बाहर के कम तापमान को सहन कर सके.
टोपी, जूते-मोजे और कान ढककर निकलें.
पानी की बोतल साथ लेकर चलें. यह न सोचें कि ठंड में प्यास नहीं लगती है.
मधुमेह रोगी हैं तो बिस्कुट साथ लेकर जाएं.
ठंड में जल्दी सो जाने से भूख जल्दी लगती है.
-धीरे-धीरे चलना शुरू करें, फिर गति बढ़ाएं. एकदम दौड़ना सेहत के लिए नुकसानदायक होगा.
-टहलकर वापस आते समय धीरे-धीरे चलकर आएं
घर में करें ये काम
-खिड़की-दरवाजे पर लगाएं मोटे कपड़े के पर्दे
-बेड दीवार से सटा है तो उसे थोड़ा दूर करें, क्योंकि बाहरी दीवारें बहुत ठंडी होती हैं.
-शरीर और बिस्तर गर्म रखने के लिए रूम हीटर से बढ़िया हॉट वाटर का इस्तेमाल करें.
-घर में आग जलाने से पहले रोशनदान खुला होना चाहिए. नहीं तो दम घुट सकता है.
वार्ड 12 के लोगों को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल : उपेंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें