14 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
सोनपुर : सोनपुर में शराब के धंधेबाज अपने पेशे से बाज नहीं आ रहे हैं. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद के निर्देश पर सबलपुर मोड़ पर लगाये गये वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. एएसआई रंजन कुमार तथा बलिराम सिंह दल-बल के साथ वाहन […]
सोनपुर : सोनपुर में शराब के धंधेबाज अपने पेशे से बाज नहीं आ रहे हैं. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद के निर्देश पर सबलपुर मोड़ पर लगाये गये वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. एएसआई रंजन कुमार तथा बलिराम सिंह दल-बल के साथ वाहन चेंकिग कर रहे थे. पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल करने उसके डिक्की से 14 बोतल अस्सी एमएल 8पीएम शराब तथा सात सौ पचास एमएल के रम की तीन बोतलें बरामद की गयीं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर दरियापुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के लालू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.