शराब के साथ छह धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक : मशरक पुलिस ने हनुमानगंज गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास छापेमारी कर ट्रक पर लोड 131 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. इस अभियान में ट्रकचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कि छापेमारी में अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों […]
मशरक : मशरक पुलिस ने हनुमानगंज गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास छापेमारी कर ट्रक पर लोड 131 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. इस अभियान में ट्रकचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कि छापेमारी में अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
शराब फरीदाबाद से लोड की गयी थी. इस मामले में 21 शराब कारोबारियों को नामजद किया गया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम के साथ पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही अभियुक्त गिरफ्तार होगे. बरामद 180 एमएल की 6288 बोतल अंग्रेजी शराब की मूल्य नौ लाख रुपये आंकी जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में यूपी फरीदाबाद जिला के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलपत गांव निवासी ट्रकचालक श्याम सुंदर, इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव निवासी राजकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह और पुरसौली गांव के रणधीर सिंह शामिल हैं. जानकारी हो कि एक सप्ताह के अंदर एसपी के निर्देश पर मशरक पुलिस ने शराब की दो बड़ी खेप को पकड़ी है.