गैंगरेप के बाद की गयी थी छात्रा की हत्या
मशरक : थाना क्षेत्र में इंटर की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गर्दन दबा कर हत्या कर दी गयी. सुबह में छात्रा कोचिंग करने के लिए घर से निकली थी. शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान नहर से छात्रा का शव मिला. इस मामले की पुलिस उप […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 10, 2018 4:08 AM
मशरक : थाना क्षेत्र में इंटर की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गर्दन दबा कर हत्या कर दी गयी. सुबह में छात्रा कोचिंग करने के लिए घर से निकली थी. शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान नहर से छात्रा का शव मिला. इस मामले की पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सोमवार की रात में घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की. जांच में यह बात सामने आयी है कि छात्रा की हत्या दुष्कर्म का विरोध करने के कारण की गयी है.
दुष्कर्म करने के दौरान छात्रा द्वारा शोरगुल करने के कारण उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं? इसका खुलासा मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वालों को चिह्नित कर लिया गया है. इस मामले में दो लोगों का नाम सामने आया है.
दोनों आरोपित घटना के बाद से फरार हैं. डीआईजी तथा एसपी ने देर रात तक इस मामले में गहन जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म का विरोध तथा शोरगुल करने के कारण हत्या की गयी है. जांच के दौरान मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. एसपी ने घटना स्थल पर भी जाकर जांच की.
क्या है मामला : सोमवार को दिन में कोचिंग करने के लिए निकली छात्रा का शव देर शाम को बोरे में बंद मिला. जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बेग छपरा और घोघिया गांव की सीमा पर स्थित नहर से एक स्कूली छात्रा का शव पुलिस ने सोमवार की देर शाम को बरामद किया. पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची. प्लास्टिक के बोरे में बांध कर शव को नहर में फेंका गया था. बरामद शव की पहचान भी कुछ देर में कर ली गयी. मृतका खैरनपुर गांव की रहने वाली थी. वह सुबह में घर से मशरक कोचिंग करने के लिए साइकिल से निकली थी. वह मशरक इंटर काॅलेज की छात्रा थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी. खोजबीन के दौरान ही शव नहर में मिला. शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जो जानकारी दी, उसी के आधार पर इसका खुलासा किया गया.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम : छात्रा के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में मंगलवार को कराया गया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें एक महिला चिकित्सक समेत चार सदस्यीय टीम थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. मेडिकल टीम के द्वारा एक-दो दिनों में रिपोर्ट समर्पित किये जाने की उम्मीद है और रिपोर्ट आने के बाद कई तथ्यों का खुलासा होने की आशंका है. गला दबा कर हत्या करने की बात स्पष्ट हो गयी है और छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं? इसका खुलासा मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. वैसे यह बात भी स्पष्ट हो गयी है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर ही छात्रा की हत्या की गयी है. छात्रा के साथ गैंग रेप व हत्य के मामले में फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट से भी कई राज खुल सकते हैं.
फोरेंसिक लैब की जांच टीम ने मंगलवार को मशरक पहुंच कर काफी देर तक जांच की. टीम ने छात्रा के कपड़े, उसके शरीर पर पड़े निशान के नमूने लिये. जिस बोरे में बांधा गया था, उसे भी फोरेंसिक लैब की टीम ने जब्त कर लिया. उस नहर के पास भी टीम ने जांच की, जहां से छात्रा का शव बरामद किया गया था. इसके अलावा साइकिल व पॉल्ट्री फार्म पर भी जांच की गयी.
छात्रा सोमवार की सुबह आठ बजे घर से मशरक बाजार स्थित एक कोचिंग के लिए साइकिल से निकली
कोचिंग से 12 बजे तक घर लौट जाती थी , लेकिन सोमवार को समय पर घर नहीं पहुंची
विलंब होने पर परिजनों ने छानबीन शुरू की
कोचिंग संचालक राजू सिंह से संपर्क करने पर पता चला कि छात्रा कोचिंग नहीं आयी थी
परिजन बेगछपरा गांव स्थित विनोद सिंह के मुर्गा फार्म के रास्ते घर से कोचिंग जाने वाले खुरफेरिया रास्ते पर खोजने निकले , इसी क्रम में तीन बजे के करीब बेगछपरा नहर के किनारे छात्रा की साइकिल और बोरे में कसे हुए शव को देख पुलिस को सूचना दी.
बरामद शव चोकर के बोरे में कसा हुआ था
मृत छात्रा के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे और शरीर में भूसा लगा हुआ था
घटना को लेकर पिता द्वारा नामजद प्राथमिकी (कांड संख्या 6/16)दर्ज करायी गयी है, जिसमें बेगछपरा गांव के मुर्गा फार्म मालिक विनोद सिंह सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस जांच में घटना स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर विनोद सिंह के मुर्गा फार्म के पास के बथान से शव कसा चोकर के जैसा बोरा और बांधी गयी रस्सी बरामद हुई है.
घटना के बाद से ही विनोद फरार है.
घटना की जांच के लिए फोरेंसिक लैब की टीम मंगलवार को पहुंची.