चोरी के मोबाइल के साथ धराया
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर चोरी की मोबाइल के साथ एक अपराधी को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी राजकीय रेलवे […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर चोरी की मोबाइल के साथ एक अपराधी को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी राजकीय रेलवे थाने में दर्ज की गयी है.
रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद किया गया मोबाइल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अमित वर्मा का है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज चिक टोली निवासी हैदर अली के पुत्र हुसैन अली है. इसके पहले भी कई बार मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अपराधी को रात के समय स्टेशन के यार्ड परिसर में उस समय गिरफ्तार किया जब वह ट्रेन से यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा था. पकड़े जाने पर उसके
पास से मोबाइल बरामद की गयी जिसकी जांच करने पर पता चला कि बरामद मोबाइल बलिया के अमित वर्मा का है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है.