बाइक सवार युवक की मौत, रोड जाम
हादसा. आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर पर बबुरा चेकपोस्ट के पास हुई घटना बबुरा से गैस लेकर लौट रहा था युवक, ट्रक ने मारी ठोकर डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट से करीब 700 मीटर दक्षिण सीमावर्ती आरा क्षेत्र के बबुरा के समीप बाइक से सिलिंडर लेकर आ […]
हादसा. आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर पर बबुरा चेकपोस्ट के पास हुई घटना
बबुरा से गैस लेकर लौट रहा था युवक, ट्रक ने मारी ठोकर
डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोर पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट से करीब 700 मीटर दक्षिण सीमावर्ती आरा क्षेत्र के बबुरा के समीप बाइक से सिलिंडर लेकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में सिलिंडर लेकर पीछे बैठे युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत युवक डोरीगंज थानाक्षेत्र के रायपुर बिंदगावा निवासी पुनेश्वर राय का 20 वर्षीय पुत्र विनेश कुमार राय बताया जाता है.
घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक रायपुर बिनगावां के ही रामज्ञान राय का 22 वर्षीय पुत्र भुअर राय बताया जाता है. घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक बाइक पर सवार बबुरा से गैस सिलिंडर लेकर गांव लौट रहे थे. इस दौरान बबुरा चौक से करीब ढाई किलोमीटर उत्तर व आरा-छपरा पुल पुलिस चेकपोस्ट से करीब 700 मीटर दक्षिण सीमावर्ती आरा के बबुरा क्षेत्र के इलाके में ही आरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में विनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वहीं बाइक चला रहा उसका साथी भुअर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजनों के साथ ग्रामीण आ पहुंचे व आरा-छपरा पुल दयालचक व बबुरा चौक के मध्य घटनास्थल पर ही शव को लिटा आरा-छपरा मार्ग को
सुबह साढ़े 10 बजे से जाम कर दिया. इसके कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इधर, जाम की सूचना मिलते ही मौके पर
पहुंच बड़हारा पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम तोड़े जाने के प्रयास में जुट रही जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने मानने से इन्कार कर दिया.
परिजनों को दी गयी सहायता राशि
ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दिलाये जाने की मांग पर अड़े थे. कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे बड़हारा बीडीओ व सीओ के द्वारा मृत युवक के आश्रितों को नकद 20 हजार की सहायता राशि दी गयी. इसके बाद लोग सड़क से हटे तथा उक्त पथ पर दिन के करीब दो बजे से यातायात का परिचालन सामान्य हो गया. वही घटनास्थल पर मृत युवक के परिजनों के चित्कार से दियारा क्षेत्र का शांत इलाका दहल उठा. बेटे की शव के पास दहाड़ मार कर रो रही युवक की मां बार-बार शव पर गिर अचेत हो जाती. इसे देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों के भी आंखों में आंसू भर आया.