रेलवे ट्रैक का क्लूड टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित
लखनऊ-छपरा एक्स को दाउदपुर स्टेशन पर करीब आधा घंटा रोकना पड़ा दाउदपुर(मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी ढाला संख्या 61 सी के आउटर पर पोल संख्या 345/12 के समीप रेल सेफ्टी प्लेट के क्लूड सोमवार को गल गया. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन आधा घंटा तक ठप रहा. इसकी सूचना मिलने […]
लखनऊ-छपरा एक्स को दाउदपुर स्टेशन पर करीब आधा घंटा रोकना पड़ा
दाउदपुर(मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी ढाला संख्या 61 सी के आउटर पर पोल संख्या 345/12 के समीप रेल सेफ्टी प्लेट के क्लूड सोमवार को गल गया. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन आधा घंटा तक ठप रहा. इसकी सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. बताया जाता है कि सेफ्टी प्लेट का क्लूड सुबह में गल गया था. कर्मचारियों ने डाउन ट्रैक पर कॉसन व लाल झंडी लगाकर बदलने का काम किया. इस दौरान डाउन 05066 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन करीब 30 मिनट तक खड़ी रही. जानकारी के अनुसार पिछले तीन जनवरी को रेलखंड के डाउन ट्रैक पर इसी तरह कॉसन लगा कर रेल कार्य किया जा रहा था.
इसी क्रम में रेल कर्मी के बिना जानकारी के कसान हटाये जाने पर कार्य स्थल पर मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने ने दर्जनों कर्मी बाल-बाल बच गये थे. इसके कारण रेल प्रशासन ने इस घटना को ध्यान में रखते हुए रेलकर्मी ने सतर्कता पूर्ण कार्य करने व कराने का निर्देश दिया. मालूम हो कि एक दिन पूर्व डाउन ट्रैक के ज्वाइंट रेल के बीच क्लूड गल गया था,
जिसे गैंग मैंन ने ड्यूटी के दौरान देखा. इसकी जानकारी पीडब्ल्यूआई को दी, जिसकी मरमत के लिए मंगलवार की सुबह 11:40 से 12:46 तक कसान व लालझंडी लगाकर क्लूड बदला गया. इस दौरान डाउन से आ रही लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को तत्काल दाउदपुर स्टेशन पर करीब आधा घंटा रोकना पड़ा. इस संबंध में स्टेशन मास्टर पीके राठौर ने बताया कि पूर्व की घटना को देखते हुए सतर्कता से काम किया जा रहा है. कार्य पूरा होने के बाद उक्त ट्रैक पर परिचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया.