मशरक : थाना क्षेत्र के मशरक गंडक परिसर से बुधवार को एक कंकाल की बरामदगी की, जिसकी पहचान मशरक यदु मोड़ निवासी प्रमोद कुमार साह के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि एक माह पहले परिजनों ने मशरक थाना में युवक के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बरामद कंकाल की पहचान परिजनों द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उसके कपड़े से की गयी. उन्होंने बताया कि उक्त युवक के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि हत्या करने वालों तथा हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि जरूरत पड़ने कंकाल की डीएनए टेस्ट भी कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले स्टेशन रोड स्थित गंडक परियोजना कार्यालय परिसर से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया. र कंकाल का सिर गंडक निरीक्षण भवन के पीछे से बरामद किया गया, जबकि शरीर को बगल के ही एक कमरे से बरामद किया गया. शव की बदबू व दुर्गंध पर गंडक परिसर में खेलने वाले बच्चों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शव का सिर और शरीर को अपने कब्जे में ले लिया. बरामद कंकाल को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. जांच के दौरान बरामद कंकाल की पहचान की गयी.