सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का लें संकल्प
कार्यक्रम. सारण के एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की जतायी प्रतिबद्धता छपरा(नगर) : सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. शराबबंदी लागू करने के बाद राज्य प्रगति की दिशा में अग्रसर है. बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी […]
कार्यक्रम. सारण के एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की जतायी प्रतिबद्धता
छपरा(नगर) : सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. शराबबंदी लागू करने के बाद राज्य प्रगति की दिशा में अग्रसर है. बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य है और राज्य तथा समाज के हित में हर हाल में इन कुरीतियों को समाप्त किया जायेगा.
उक्त बातें सारण के एकमा प्रखंड में समीक्षा यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में शराबबंदी कानून लागू है एक व्यापक बदलाव दिख रहा है. बाल-विवाह और दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए जो अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है उसमें जन भागीदारी की आवश्यकता है. यदि हम सब मिलकर संकल्प करें तो इन कुरीतियों को जल्द ही जड़ से समाप्त कर लिया जायेगा.
इस अवसर पर उन्होंने सारण में 416 करोड़ की लागत से कुल 333 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. वर्ष 2010 के फरवरी माह में अपने तीन दिवसीय एकमा प्रवास का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उस दौरान कई कार्यों की समीक्षा की गयी थी और उनके क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया था. तब लोगों की मांग थी कि एकमा में पावर ग्रिड का निर्माण कराया जाये जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाये. तीन वर्ष बाद 2013 में ही एकमा में 20 एमबीए की क्षमता के पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया. कुछ ही दिनों में इस पावर ग्रिड की क्षमता बढ़ाकर 50 एमबीए कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सारण में सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण भी कराया गया है जिसके बाद विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
कार्यक्रम को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, जिप अध्यक्ष मीना अरुण, सारण आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, एकमा प्रखंड अध्यक्ष अंजू देवी, संतोष महतो समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमलोग मौजूद रहे.
टूरिस्ट प्लेस बनेगा पक्षी बिहार
मुख्यमंत्री ने 2010 में एकमा में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान एकमा के गंजपर स्थित तालाब को पक्षी विहार के रूप में विकसित करने की बात कही थी. समीक्षा यात्रा के दौरान हेलीपैड पर उतरते ही नीतीश कुमार सबसे पहले पक्षी विहार के लिये विकसित किये गये तालाब पर पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस कार्य से जुड़ी जानकारियां ली और इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की बात कही. पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने बताया कि हर वर्ष साइबेरियन पक्षी इस तालाब में आते हैं. चुकी एकमा सेंटर पेल्स में स्थित है और नौकाविहार तथा पक्षी विहार के रूप में यह एक मनोरंजक स्थल बन सकता है. इसी परिसर में 400 फीट गहरा ट्यूबवेल लगाया गया है जिससे निश्चय योजना के तहत पंचायत के गावों में जलापूर्ति होनी है. मुख्यमंत्री ने एकमा नगर पंचायत की अध्यक्ष अनामिका कुमारी से जलापूर्ति की टाइमिंग के बारे में पूछा. सीएम के पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि सुबह दो घंटे और शाम के दो घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था है.