बैंककर्मी ने मांगी थी दहेज में नकद राशि, नहीं मिलने पर उठाया खौफनाक कदम
सारण : दहेज में मांगी गयी राशि नहीं मिलने के कारण बैंक कर्मचारी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला की है. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. इस मामले में पति समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि […]
सारण : दहेज में मांगी गयी राशि नहीं मिलने के कारण बैंक कर्मचारी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला की है. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. इस मामले में पति समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला के निवासी राजकुमार सिंह की पत्नी अलका सिंह (25 वर्ष) की हत्या शुक्रवार को कर दी गयी तथा हत्या करने के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गये.
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में अलका सिंह के पिता व प्रभुनाथ नगर निवासी रामेश्वर सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें पति राजकुमार सिंह, सास, ससुर, भैंसुर व ननद को नामजद किया गया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया लड़की के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. वैसे लड़की के द्वारा आत्महत्या करने की बात भी सामने आ रही है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों खुलासा होने की संभावना है. बताया जाता है कि अलका सिंह की शादी तीन वर्ष पहले राजकुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ना शुरू कर दिया तथा इसको लेकर कई बार समझौता भी कराया गया था.
यह भी पढ़ें-
बिहार : बम रखनेवालों की फोटो देशभर में सर्कुलेट