Advertisement
विधायक ने गांव का किया दौरा सद्भाव कायम करने की अपील
मढ़ौरा. राजद विधायक जीतेंद्र कुमार राय ने कार्यकर्ताओं के साथ असोइया गांव का रविवार को दौरा किया तथा ग्रामीणों से आपसी एकता व भाईचारा कायम करने की अपील की. नगर पंचायत क्षेत्र के असोईया गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को हिंसक झड़प की घटना हुई थी. ग्रामीणों के बीच […]
मढ़ौरा. राजद विधायक जीतेंद्र कुमार राय ने कार्यकर्ताओं के साथ असोइया गांव का रविवार को दौरा किया तथा ग्रामीणों से आपसी एकता व भाईचारा कायम करने की अपील की. नगर पंचायत क्षेत्र के असोईया गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को हिंसक झड़प की घटना हुई थी. ग्रामीणों के बीच उत्पन्न विवाद सुलझाने के लिए विधायक श्री राय ने पूरे गांव के प्रत्येक परिवार से मिले और आपसी एकता व भाईचारा कायम करने की अपील की. उन्होंने घटना की घोर निंदा की.
मांझी में पुिलस पर हमला
मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सरस्वती जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ऑर्केस्ट्रा का नृत्य बंद कराने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस घटना में पुलिस की नाकामी और लापरवाही को पूरी तरह उजागर कर के रख दिया है. पुलिस अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन की होती तो यह घटना नहीं होती. बिना लाइसेंस के जब मूर्ति स्थापित किया गया, तब भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. लेकिन पूजा समिति पर कार्रवाई नहीं हुई.
पूजा समिति के द्वारा बिना लाइसेंस का मूर्ति स्थापित किया गया. कई दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. लेकिन स्थानीय प्रशासन इससे अनजान बनी रही. पूजा समिति के द्वारा 25 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस निकाला गया तो सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आयोजकों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement