बंधक बना लाखों रुपये की डकैती

दुस्साहस. हथियारबंद अपरािधयों ने िदया घटना को अंजाम पुलिस का हावभाव बना दो घरों में डाका डाल लाखो की संपत्ति ले हुए चंपत भेल्दी(अमनौर) : थाना क्षेत्र के कोरेया पश्चिम टोला गांव में सोमवार की रात लगभग हथियार से लैस एक दर्जन अपराधियों ने दो घरों में धावा बोल परिजनों के साथ मारपीट की व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 1:10 AM

दुस्साहस. हथियारबंद अपरािधयों ने िदया घटना को अंजाम

पुलिस का हावभाव बना दो घरों में डाका डाल लाखो की संपत्ति ले हुए चंपत
भेल्दी(अमनौर) : थाना क्षेत्र के कोरेया पश्चिम टोला गांव में सोमवार की रात लगभग हथियार से लैस एक दर्जन अपराधियों ने दो घरों में धावा बोल परिजनों के साथ मारपीट की व बंधक बना लाखों रुपये के कीमती सामान के साथ नकदी लेकर फरार हो गये. पीड़ित गृहस्वामी चंद्रमा भगत की पत्नी पानापति देवी व पड़ोसी घर के विजय भगत ने बताया कि सोमवार की रात सभी झोंपड़ीनुमा घर में सो रहे थे.
तभी अचानक कुछ लोग घर में घुस गये और अपने आप को पुलिस बताते हुए घर में इधर-उधर घूमने लगे. विरोध करने पर घर में मौजूद पुरुषों उपेंद्र भगत, विजय भगत को मारने लगे. उसके बाद महिलाओं को भी नहीं बख्शा.
घर में मौजूद महिला रामझाड़ी कुंवर, फूलवती देवी व पानापति देवी के साथ मारपीट कर बंधक बना सामान लूट ले गये. मालूम हो कि जिस घर से डकैती की वारदात हुई है, उसी घर से पुलिस ने पूर्व में छापेमारी कर एक को पकड़ जेल भेजा था. चोरों ने दोनों घरों से लगभग 20 थान सोने के गहने, इतने ही चांदी के सामान और दोनों घरों से लगभग 50 हजार रुपये नकदी लूट कर ले गये. जाते-जाते घर से तीन मोबाइल भी ले गये. चोरी की घटना के बाद सुबह पानापति के घर में एक कारतूस बरामद हुआ.
वहीं बाहर दरवाजे पर चप्पल व ग्लब्स बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंच आस-पास के इलाकों में छापेमारी की, मगर कोई सुराग नही मिला. पीड़ितों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. जिस पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version