बनियापुर प्रखंड प्रमुख से मांगी 20 लाख की रंगदारी

गुहार. रंगदारी नहीं देने पर दी परिवार की हत्या की धमकी बनियापुर : महिला प्रखंड प्रमुख से अज्ञात अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है और मांग पूरी नहीं करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी. मांग एवं धमकी से महिला प्रमुख सहित उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 1:11 AM

गुहार. रंगदारी नहीं देने पर दी परिवार की हत्या की धमकी

बनियापुर : महिला प्रखंड प्रमुख से अज्ञात अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है और मांग पूरी नहीं करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी. मांग एवं धमकी से महिला प्रमुख सहित उनके परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है. घटना सोमवार की संध्या 05.30 की है. घटना के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मांग व धमकी आने वाले नंबर का सीडीआर निकलवा कर अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
दिये आवेदन में प्रखंड प्रमुख ने बताया है कि सोमवार की शाम वे अपने बसतपुर स्थित अवास पर थीं, तभी अज्ञात मोबाइल नंबर 9525344764 से मेरे दो मोबाइल नंबर 9546214263 एवं 8757502653 पर बारी-बारी से फोन कर रंगदारी की मांग एवं धमकी दी गयी.थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि रंगदारी व धमकी की मांग करने वाले अज्ञात मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवा कर अपराधी को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर धारा 385,387, रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया गया है. किसके नाम से रंगदारी मांगने से संबंधित नंबर है, इसको गुप्त रखते हुए जांच की जा रही है. जांच के बाद इसका खुलासा किया जायेगा. अभी इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से भी मार्गदर्शन मांगा गया है. मोबाइल का सीडीआर भी निकालने की तैयारी की जा रही है.
ज्वाला सिंह, थानाध्यक्ष, बनियापुर

Next Article

Exit mobile version