बैंक गार्ड की बंदूक से चली गोली, दो बच्चे हुए घायल
हादसा . रसूलपुर स्थित बैंक की घटना गोली चलने से बैंक में मची अफरा-तफरी रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय रसूलपुर चट्टी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गयी, जब बैंक के सुरक्षा गार्ड के ही बंदूक से अचानक गोली चल गयी. हादसे में पैसा उठाव करने आयी एक […]
हादसा . रसूलपुर स्थित बैंक की घटना
गोली चलने से बैंक में मची अफरा-तफरी
रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय रसूलपुर चट्टी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गयी, जब बैंक के सुरक्षा गार्ड के ही बंदूक से अचानक गोली चल गयी. हादसे में पैसा उठाव करने आयी एक महिला के साथ आये दो बच्चे घायल हो गये. घायल दोनों बच्चे रसूलपुर निवासी पप्पू तिवारी की 12 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताये जाते हैं. उनका इलाज एकमा स्थित सीएचसी में किया गया. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ बैंक आये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक गार्ड हरिहर सिंह रोजाना की तरह अपनी कंधे पर बंदूक लटका कर बैंक में ड्यूटी पर तैनात था,
तभी अचानक बंदूक का फीता टूट गया. फीता टूटते ही लोडेड बंदूक जमीन पर गिरी और फायर हो गया, जिससे पैसे का उठाव करने आयी महिला के साथ आये दो बच्चे घायल हो गये. गोली चलने की आवाज पर बैंक में अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि गार्ड अगले माह ही रिटायर होने वाला है. इस संबंध में तत्काल बैंक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्र है कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बंदूक का फीता कमजोर होने से टूटने के कारण घटना हुई है, दोनों बच्चे सुरक्षित हैं.