बाइक पर बिजली का तार गिरने से महिला की मौत

कटसा-सुतिहार सड़क पर ननफर बली बाबा गांव के पास हादसा बाइक सवार, एक अन्य महिला व उसका पुत्र घायल दरियापुर : कटसा-सुतिहार सड़क मार्ग के ननफर बली बाबा गांव के पास हाई वोल्टेज तार के बाइक पर गिरने से महिला की मौत हो गयी. घटना में एक महिला समेत बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 12:58 AM

कटसा-सुतिहार सड़क पर ननफर बली बाबा गांव के पास हादसा

बाइक सवार, एक अन्य महिला व उसका पुत्र घायल
दरियापुर : कटसा-सुतिहार सड़क मार्ग के ननफर बली बाबा गांव के पास हाई वोल्टेज तार के बाइक पर गिरने से महिला की मौत हो गयी. घटना में एक महिला समेत बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें चिंताजनक अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घटना के बाद लोगों ने मृतकों के आश्रित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. पिरारी गांव निवासी राम प्रवेश राय की 45 वर्षीया पत्नी रीना देवी अपने पड़ोसी जग्गा मांझी की पत्नी देवकली देवी और उनके पुत्र अजय मांझी के साथ बाइक पर मंगलवार की सुबह शिल्हौरी मंदिर से जल चढ़ाकर घर वापस आ रही थी.
इसी दौरान ननफर बलीबाबा के पास अचानक हाई वोल्टेज तार बाइक पर आ गिरा, जिससे रीना देवी तार में लिपट गयी और झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे अजय मांझी और देवकली देवी बेहोश होकर खेत में गिर गये.
बाइक पर बिजली…
स्थानीय लोगों ने तत्काल उनको पीएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थानाध्यक्ष सल्लाउद्दीन ने दल-बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण ने मुआवजा देने के बाद ही शव को उठने देने की बात कही. सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही कटसा-सुतिहार सड़क मार्ग को जाम कर दिया. मुखिया उपेंद्र सिंह, सरपंच उमेश सिंह और पैक्स अध्यक्ष शैलेश सिंह ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और सीओ व बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से मोबाइल से बात कर ग्रामीणों की मांग को बताया. सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिये जायेंगे. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version