फसल को रौंदने से मना करने पर ट्रैक्टर चालक ने ली किसान की जान

डोरीगंज (छपरा) : ट्रैक्टरचालकों द्वारा बालू के अवैध परिवहन में खेत में लगी गेहूं की बर्बाद हो रही फसल को बचाने गये एक किसान को खामियाजा भुगतना पड़ा. किसान के मना करने पर शोख मिजाज ट्रैक्टर चालक ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर किसान के ऊपर चढ़ा दी और उसे खेत में ही रौंद मौत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 4:35 AM

डोरीगंज (छपरा) : ट्रैक्टरचालकों द्वारा बालू के अवैध परिवहन में खेत में लगी गेहूं की बर्बाद हो रही फसल को बचाने गये एक किसान को खामियाजा भुगतना पड़ा. किसान के मना करने पर शोख मिजाज ट्रैक्टर चालक ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर किसान के ऊपर चढ़ा दी और उसे खेत में ही रौंद मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में घायल किसान को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे किंतु इलाज से पूर्व ही किसान ने दम तोड़ दिया.

घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है. मृतक 55 वर्षीय किसान अरुण सिंह, मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा गांव का निवासी बताया जाता है. सोमवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे बालू लदे कुछ ट्रैक्टर चालकों का काफिला विष्णुपुरा पकवा ईनार रेलवे ढाला क्रॉस कर फोरलेन की तरफ आगे बढ़ रहा था इस दौरान किसी ने पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर चालकों में अचानक अफरा-तफरी मच गयी. कुछ ट्रैक्टर चालक बैंक होकर दूसरे रास्ते से फरार हो गये.

किंतु इसी बीच एक ट्रैक्ट रचालक ने सड़क किनारे लगी किसान अरुण सिंह की गेहूं लगी फसल की ओर खेत में अपनी गाड़ी घुसा दी और खेत में ही ट्रैक्टर का डाला काट इंजन बाहर निकाल छुपा दिया. इसके आधे घंटे बाद सूचना मिलते ही किसान जब अपने खेत पर पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक पुन: खेत में इंजन घुसा अपने ट्रैक्टर का डाला जोड़ रहा था. जिसे देख किसान आग बबूला हो गया और ट्रैक्टर चालक के साथ बहस शुरू हो गयी. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर ने खेत में ही गाड़ी का इंजन किसान के ऊपर चढ़ा दिया और उसे रौंदता हुआ गाड़ी लेकर फरार हो गया. परिजनों के मुताबिक इसकी प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करा विष्णुपुरा नयका टोला निवासी होती राय के पुत्र मदन राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

मृतक किसान के भाई जिता सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद जब हमलोग खेत पर पहुंचे तो पाया कि खून से लथपथ मेरा भाई गेहूं के खेत में पड़ा था और चालक बेखौफ अपनी गाड़ी निकाल भाग रहा था. जिसे जब हमलोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो पिस्टल निकाल धमकाते हुए फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटे का माहौल छा गया गया है. परिजनों की चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया है. घटना के बाद से ही देर शाम तक मृतक के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा रही. लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाते नजर आये. इस दौरान पति के गम के सदमे में डूबी किसान की पत्नी बार-बार अचेत हो संभाल रही महिलाओं की गोद में ही बेहोश हो जाती.

जिसे देख मौजूद लोगों की भी आंखों में पानी भर आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक किसान अरुण सिंह को संतान के नाम पर केवल एक लड़की है. जिसकी शादी हो चुकी है घर में पति-पत्नी ही रहते थे. इस मामले में मृतक के भाई जिता सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने नामजद ट्रैक्टर चालक मदन राय के पिता होती राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें नामजद अभियुक्त मदन राय व उसके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version