घंटों एंबुलेंस के लिए तड़पता रहा मरीज
सुबह सात बजे डॉक्टर ने किया रेफर मगर नहीं हो सका एंबुलेंस का इंतजाम ऐसा लगा मानों हर कोई कर रहा था उसकी मौत का इंतजार दिघवारा : सरकार भले ही सड़क या रेल दुर्घटनाओं में शिकार यात्रियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए आम लोगों से अपील करती है और घायल यात्रियों की मदद […]
सुबह सात बजे डॉक्टर ने किया रेफर मगर नहीं हो सका एंबुलेंस का इंतजाम
ऐसा लगा मानों हर कोई कर रहा था उसकी मौत का इंतजार
दिघवारा : सरकार भले ही सड़क या रेल दुर्घटनाओं में शिकार यात्रियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए आम लोगों से अपील करती है और घायल यात्रियों की मदद करने से किसी तरह के कानूनी पचड़ों में न पड़ने का आश्वासन देती है, मगर हकीकत है कि आज भी लोग दुर्घटनाओं के शिकार यात्रियों को मदद पहुंचाने व इलाज के लिए अस्पताल लाने की पहल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
इसकी बानगी बुधवार की सुबह देखने को मिली जब थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के पास शौच करने जा रहे कुछ लोगों की नजर रेलवे लाइन के किनारे ट्रेन से घिरे एक अधेड़ अज्ञात घायल यात्री पर पड़ी, मगर किसी ने उस यात्री की मदद नहीं जहमत नहीं उठायी वह तड़पता रहा.
जब इसकी खबर पूर्व वार्ड पार्षद संतोष कुमार राय को मिली तो उन्होंने पहल कर खटिया पर लदवाकर उस घायल यात्री को दिघवारा पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया. दिघवारा आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने उसकी स्थिति को देखा और पल्लू झाड़ चलते बने. पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया और सुबह सात बजे से उसे रेफर कर दिया, मगर संवेदनहीनता व लापरवाही के कारण उस घायल व अचेत यात्री को दोपहर तक रेफर नहीं किया जा सका था,
मानों उसकी मौत का इंतजार किया जा रहा हो. उसके चेहरे में भिनकती मक्खियां मानवता व अस्पताल प्रबंधन दोनों को तार-तार कर रही थी. सवाल यह कि क्या 102 व सांसद रुडी द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस द्वारा उसे हाजीपुर या पटना नहीं भेजा सकता था? सवाल यह भी कि क्या कई घंटों तक पड़े इस घायल यात्री की जान बचाने के लिए पीएचसी प्रबंधन को कोई पहल नहीं करना चाहिए था? क्या पीएचसी के रोगी कल्याण समिति में इतनी राशि नहीं थी जिससे एंबुलेंस से पटना भेजा जा सकता था?