13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफौर गांव में आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

25 से अिधक घरों में नहीं हो रही पेयजल की आपूर्ति कई लोग दूरदराज क्षेत्रों से पानी ला रहे नगरा : प्रखंड क्षेत्र के अफौर गांव के ग्रामीणों को एक माह से पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के […]

25 से अिधक घरों में नहीं हो रही पेयजल की आपूर्ति

कई लोग दूरदराज क्षेत्रों से पानी ला रहे
नगरा : प्रखंड क्षेत्र के अफौर गांव के ग्रामीणों को एक माह से पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में महीनों से नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में पानी की व्यवस्था के लिए गांव के लोगों को निजी सुविधा से पानी लाना पड़ रहा है. कई लोग दूरदराज क्षेत्रों से पानी लाने जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नलजल योजना से पानी नहीं मिल रहा है. यहां पानी टंकी में बना कार्यालय में यह लिखा गया है कि अपनी शिकायत यहां करें. किंतु, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
गांव के लगभग 25-30 घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही है. यह भी तथ्य सामने आयी है कि मजदूरों के घरों से पानी आपूर्ति करने के लिए पैसे की भी मांग की जाती है तथा बहाना भी किया जाता है कि अफौर की तरफ नल जाम है. सफाई किया जायेगा. वहीं इस समस्या पर स्थानीय लोक समिति अध्यक्ष रामजन्म प्रसाद ने बताया कि ठेकेदार से बात कर शिकायत किया गया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिससे की दिन पर दिन ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सिर्फ अधिकारियों द्वारा अफौर वासियों को आश्वासन दिया जा रहा है कि बहुत जल्द ही चालू करा दिया जायेगा. वहीं उक्त ग्रामवासियों में उमाशंकर साह, रामजन्म प्रसाद, चंदमौलि प्रसाद, कमला साह, हीरा साह, नंदलाल साह, टेनी महतो, छठु मांझी, उमा साह, हीरा साह, गोदन महतो, दोस महम्मद, कल्लू मियां, कलीम अंसारी, मजहर इमाम, कल्लू मियां, सुरेंद्र महतो, नारद महतो, मकुन महतो,सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में नल जल योजना तो है लेकिन महीनों दिन से नल से पानी नहीं मिलता है. कभी पानी की कमी तो कभी मोटर जलने आदि कारण गिनाये जाते हैं. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही गांव की पेयजल समस्या का निराकरण किया जाये.
क्या कहते हैं ग्रामीण
कई बार शिकायत किया गया है. अफौर जलापूर्ति में जाकर लेकिन सिर्फ कहा जाता है कि हो जायेगा लेकिन कार्य नहीं किया जाता है.
रामजन्म प्रसाद
लगभग एक महीना से पाइप लाइन खराब होने से पानी नहीं जा रहा है. इस पर अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है.
चंदमौलि
शादी का सीजन चल रहा है जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर चालू हो जाये तो समस्या का समाधान हो जायेगा.
कलीम अंसारी
क्या कहते हैं पंप चालक
मामला सज्ञान में आया है. जल्द ही ठीक करवा दिया जायेगा. अभी फिलहाल होली को ले सभी लेबर छुट्टी में हैं. उनके आते चेक करवाकर पाइप लाइन कहा जाम है. कार्य करवाकर चालू करवा दिया जायेगा.
सवालिया राय,मोटर पंप चालक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें