profilePicture

बाजारों पर चढ़ा होली का रंग, दुकानों में बढ़ी भीड़

छपरा(नगर) : होली नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. फुटपाथों पर सजी रंग-अबीर और पिचकारी की छोटी-छोटी दुकानों से इस उत्सव का उत्साह अभी से ही बढ़ने लगा है. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, गुदरी आदि प्रमुख बाजारों में रेडीमेड गारमेंट, कलर, किराना और फ्रूट्स के दुकानों में ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 4:24 AM

छपरा(नगर) : होली नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. फुटपाथों पर सजी रंग-अबीर और पिचकारी की छोटी-छोटी दुकानों से इस उत्सव का उत्साह अभी से ही बढ़ने लगा है. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, गुदरी आदि प्रमुख बाजारों में रेडीमेड गारमेंट, कलर, किराना और फ्रूट्स के दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

बच्चों, युवाओं और महिलाओं में खरीदारी का काफी उत्साह है. खासकर छोटे बच्चों में अपने पसंदीदा पिचकारी और कलर को खरीदने की उत्सुकता दिख रही है. रेडीमेड गारमेंट्स के अलावे शॉपिंग मॉल में भी परिधानों की खरीदारी के लिए रात 10 बजे तक चहल-पहल देखी जा रही है. नगरपालिका चौक और साहेबगंज रोड में दर्जनों फुटपाथी दुकानों पर होली को कलरफुल बनाने के प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं.

फायर गन व हर्बल कलर की है डिमांड
शहर के दुकानदारों ने भी होली को लेकर लेटेस्ट मॉडल की पिचकारियां व अन्य प्रोडक्ट्स मंगाये हैं. पिचकारी की दुकानों पर फायर गन पिचकारी की काफी डिमांड है. इसकी कीमत 300 से 1200 रुपये तक है. वहीं 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के गैलन गन, ट्रैप गन, पाइप गन, प्लेन पिचकारी, बोतल गन आदि उपलब्ध हैं. पिचकारी के अलावा अलग-अलग प्रकार के मुखौटे व मेकअप के सामान भी बाजार में उपलब्ध हैं. मोटू पतलू मुखौटा, ड्राइकुला मुखौटा,
मोदी मुखौटा, कलर स्प्रे, साधू का गेटअप, फॉग सटीक, जोकर टोपी आदि भी बच्चों व युवाओं को खूब भा रही है. रंग व अबीर की खरीददारी में भी लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं. ज्यादातर लोग दुकानदारों से हर्बल कलर व अबीर की डिमांड कर रहे हैं. 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के हर्बल कलर व अबीर मार्केट में उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version