पिकअप के धक्के से पति-पत्नी जख्मी

इसुआपुर. थाना क्षेत्र के पिपरहियां बाजार पर पिकअप के धक्के से खालिसपुर गांव के 65 वर्षीय उपेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी केवल देवी बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों का प्राथमिक उपचार इसुआपुर पीएचसी में हुआ. जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. हालांकि वहां से भी नाजुक स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:16 AM

इसुआपुर. थाना क्षेत्र के पिपरहियां बाजार पर पिकअप के धक्के से खालिसपुर गांव के 65 वर्षीय उपेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी केवल देवी बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों का प्राथमिक उपचार इसुआपुर पीएचसी में हुआ. जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. हालांकि वहां से भी नाजुक स्थिति में उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये दंपति मोटरसाइकिल से ग्रामीण संपर्क सड़क से जैसे ही छपरा -सतरघाट मुख्य सड़क पर चढ़े वैसे ही छपरा से मशरक आ रही पिकअप की चपेट में आ गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति तो सड़क पर बेसुध गिर पड़े. वहीं मोटरसाइकिल पिकअप में ही फंस गयी. जिसे घिसटते हुए ड्राइवर भागने लगा. उसका स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा किया. इस बीच मोटरसाइकिल में आग भी लग गयी जिसकी परवाह किये बिना ड्राइवर छह किलोमीटर दूर तक गाड़ी भगाते हुए इसुआपुर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया.

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पिपरहियां बाजार पर सड़क जाम कर दिया. हालांकि प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव ने घटना की जानकारी बीडीओ,सीओ तथा स्थानीय थाना को दी. इसके बाद बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार व इसुआपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची.

Next Article

Exit mobile version