बहू ने ससुर पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला
छपरा(कोर्ट) : ससुर व बहू के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर निवासी एक विधवा ने दर्ज कराते हुए अपने ससुर व सास को आरोपित बनाया है. आरोप है कि उसकी शादी 3 जून, 2017 को अभियुक्त के पुत्र […]
छपरा(कोर्ट) : ससुर व बहू के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर निवासी एक विधवा ने दर्ज कराते हुए अपने ससुर व सास को आरोपित बनाया है. आरोप है कि उसकी शादी 3 जून, 2017 को अभियुक्त के पुत्र जो हैदराबाद में नौकरी करते थे,
के साथ हुई. शादी के सात महीने बाद ही उसके पति की आकस्मिक मृत्यु हो गयी. पति की मृत्यु के बाद उसके ससुर उसपर गंदी नीयत रखने लगे लेकिन वह उनसे बचती रही. 22 फरवरी की रात जब वह सोयी थी, तभी ससुर आ गये और जान मारने का भय दिखा उसके साथ दुष्कर्म किया. उनके जाते ही सास आयी और चुप रहने को कहा.
इसके बाद उन्होंने कई बार उसके साथ घटना को कारित किया और वह लोकलाज के कारण चुप रही लेकिन 26 फरवरी को वह तंग आकर घर से भाग कर अपने मायके पहुंची और परिजन को सारी बात बतायी. सीजेएम ने मामले को पंजीकृत कर उसकी एक कॉपी एसपी को भेजने का आदेश दिया है.