छपरा/बनियापुर/लहलादपुर : लगातार तीन दिनों की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर ग्राहकों की भाड़ी-भीड़ शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में जमी रही. कहीं-कहीं तो धक्का-मुक्की व अफरा-तफरी का भी माहौल कायम रहा. ग्रामीण क्षेत्र में लिंक बाधित होने की वजह से ग्राहकों व कर्मियों का सिरदर्द बढ़ता रहा. शहर के एसबीआई के सभी शाखा के अलावा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इलाहाबाद बैंक, इको बैंक, केनरा बैंक, पीएनबी, यूको बैंक समेत सभी बैंकों की शाखा में ग्राहक जमे रहे. यही हाल एटीएम का भी था. बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम के रुपये खत्म होने के बाद आज उसमें रुपया भरा गया जिसके बाद ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार, मुख्य बाजार स्थित पीएनबी शाखा,चेतन छपरा शाखा एसबीआई सहाजितपुर शाखा सहित कई अन्य बैंकों में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. लेन-देन सहित अन्य बैंकिंग कार्यों को लेकर काफी संख्या में खाताधारकों के पहुंचने से धक्का-मुक्की होती रही. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को झेलनी पड़ी. ब्रजेश राय, असरफ आलम, गुड़ियां देवी, देवंती देवी, उमा देवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना था कि महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा अलग से काउंटर की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भीड़ की वजह से जमा-निकासी के दौरान चोर-उचक्कों का भी भय बना रहता है.