22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीपीएस कक्ष का ताला तोड़ लाखों रुपये के सामान की चोरी

पानापुर : अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस कक्ष का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. हालांकि चोरों ने चोरी की इस घटना को कब अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रखंड कार्यालय के चपरासी एवं तुर्की गांव निवासी विश्वनाथ राय के अनुसार रविवार को इस […]

पानापुर : अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस कक्ष का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. हालांकि चोरों ने चोरी की इस घटना को कब अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रखंड कार्यालय के चपरासी एवं तुर्की गांव निवासी विश्वनाथ राय के अनुसार रविवार को इस कक्ष के ताले सही सलामत थे,

ऐसे में आशंका है कि रविवार की रात में ही चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया होगा. होली के तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को करीब साढ़े दस बजे आरटीपीएस कार्यालय के कर्मी आईटी सहायक उपेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित, पप्पू कुमार, अभिषेक सोनी कार्यालय पहुंचे को कक्ष के टूटे ताले देख उनके होश उड़ गये. आरटीपीएस कक्ष में चोरी की खबर सुनते ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. चोरों ने आरटीपीएस कक्ष का ताला तोड़कर 5 मॉनीटर, 5 माउस की-बोर्ड, 4 सीपीयू, 4 स्पीकर, 2 प्रिंटर एवं 2 यूपीएस सहित लाखों के सामान चुरा लिये हैं.

चोरी की खबर मिलते ही सीओ अंजलि कुमारी आनंद, बीडीओ शशिभूषण साहू एवं थानाध्यक्ष सुजीत दास भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन शुरू की. सीओ की अनुशंसा पर आरटीपीएस कर्मियों द्वारा प्राप्त आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बीच घटना के बाद विभिन्न प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए पहुंचे क्षेत्र के लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

पहले की घटना से नहीं िलया कोई सबक
आज से करीब सालभर पहले भी चोरों ने प्रखंड कार्यालय के सामने कौशल विकास केंद्र के नवनिर्मित भवन का ताला तोड़कर लगभग एक दर्जन कंप्यूटरों की चोरी कर ली थी. कौशल विकास केंद्र के कर्मियों को चोरी की घटना का पता तब लगा जब वे प्रशिक्षण की शुरुआत करने पहुंचे थे. हालांकि उस मामले में अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. सीओ अंजलि कुमारी आनंद एवं बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि घटना के बाद अंचल गार्ड एवं रात्रि प्रहरी की मांग की गयी थी लेकिन अबतक विभाग से पहल नहीं किया जा सका.
पीएचसी के कार्यशैली पर उठे सवाल : आरटीपीएस कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महज दस कदम के दूरी पर अवस्थित है. यहां तक कि दोनों के दरवाजे भी आमने-सामने हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि चोरों द्वारा कक्ष के ताले तोड़े जाने की आवाज आखिर पीएचसी पर तैनात गार्डों को क्यों नहीं सुनायी दी? लोगों की शिकायत थी कि रात में पीएचसी के कर्मी ताला लगाकर ड्यूटी से गायब रहते हैं. ऐसे में पीएचसी के कार्यशैली पर सवाल उठना तो लाजिमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें