चाकू का भय दिखा व्यवसायी से मांगी रंगदारी, गिरफ्तार
छपरा (सारण) : शहर के डाकबंगला रोड शरण काॅम्प्लेक्स में स्थित टीवी, फ्रिज के शोरूम के मालिक से चाकू का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की शाम को शोरूम में एक युवक पहुंचा और पहले ग्राहक बनकर टेलीविजन आदि के बारे में […]
छपरा (सारण) : शहर के डाकबंगला रोड शरण काॅम्प्लेक्स में स्थित टीवी, फ्रिज के शोरूम के मालिक से चाकू का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की शाम को शोरूम में एक युवक पहुंचा और पहले ग्राहक बनकर टेलीविजन आदि के बारे में जानकारी ली, फिर चाकू दिखा कर रंगदारी मांगने लगा. दुकान मालिक गौरव कुमार ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो युवक यह कहते हुए चला गया कि गन लेकर आते हैं.
यह पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की. इसी बीच मंगलवार को वह फिर रंगदारी मांगने शो रूम में पहुंच गया जिसे पकड़ लिया गया और नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है और छपरा शहर में उसके मामा का घर है. उसके नाम, पता का सत्यापन किया जा रहा है.