दुर्घटना में बैंड पार्टी के मालिक की मौत, सात लोग घायल
इसुआपुर : थाना क्षेत्र के अमरदह गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन गढ्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार बैंड पार्टी के मालिक अमानत साईं की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बैंड पार्टी के छह सदस्य तथा एक अन्य महिला को गहरी चोटें आयी हैं. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो […]
इसुआपुर : थाना क्षेत्र के अमरदह गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन गढ्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार बैंड पार्टी के मालिक अमानत साईं की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बैंड पार्टी के छह सदस्य तथा एक अन्य महिला को गहरी चोटें आयी हैं. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने पुलिस जीप तथा एंबुलेंस से सभी घायलों को पीएचसी इसुआपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने अमानत साईं को मृत घोषित कर दिया.
वहीं गंभीर रूप से घायल चंदेश्वर तिवारी, रसीद साईं तथा धनवंती देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. अन्य घायलों में लुकमान साईं, कादिर मियां, अकबर साईं तथा जमानत साईं का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. महिला को छोड़ मृतक समेत सभी एक ही गांव तरैया थाना क्षेत्र के आंधबाड़ी डुमरी के हैं. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार तरैया थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के गणेश महतो की लड़की की बारात बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गांव के बंटी कुमार महतो के यहां से आने वाली थी. जिसके लिए लड़की पक्ष वालों ने ही बैंड बाजा अपनी तरफ से दूल्हे के घर भेजा था.
उसी पिकअप वाहन पर शादी की मध्यस्थता कर रही अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव के तिज्जा महतो की पत्नी धनवंती देवी भी जा रही थी. मृतक के पुत्र महफूज साईं के बयान पर इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.