19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को सही दृष्टिकोण से देखने की जरूरत : डीआरएम

सोनपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन गुरुवार को मंडल रेल सभागार में किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने कहा कि महिलाओं से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता और सरोकार जरूरी है. महिला सशक्तीकरण की प्रक्रिया में महिलाओं को […]

सोनपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन गुरुवार को मंडल रेल सभागार में किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने कहा कि महिलाओं से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता और सरोकार जरूरी है. महिला सशक्तीकरण की प्रक्रिया में महिलाओं को सही दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए.

समाज और राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं है. रेलवे में भी महिलाओं को समान अवसर प्रदान किया गया है. गाड़ी परिचालन, स्टेशन प्रबंधन, सिग्नल मेंटेनेंस जैसे गैर परंपरागत क्षेत्रों में भी महिलाओं को समान अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन पूर्व मध्य रेल सोनपुर की अध्यक्षा सोनाली सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए आर्थिक स्वावलंबन की भी जरूरत है. ग्रामीण समाज में जहां लगभग 40 प्रतिशत महिलाएं कामकाज में लगी हुई हैं. वहीं शहरों में मात्र 17 प्रतिशत महिलाएं ही कामकाज में लगी हुई हैं. अपर मंडल रेल प्रबंधक पीके सिन्हा ने कहा कि किसी भी समाज के निर्माण एवं विकास में महिला और पुरुष दोनों की परस्पर सहभागिता व साझेदारी अत्यंत आवश्यक है.
सोनपुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय ने कहा कि महिला एवं पुरुष को समाज रूपी गाड़ी के दो पहिए के रूप में लिया जाना चाहिए. अगर समाज में महिलाओं को उपेक्षित रखा गया तो इसके परिणाम सही नहीं होंगे. सेमिनार में प्रभारी कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता सामान्य किशोरी लाल, वरीय मंडल लेखा अधिकारी संकल्प नारायण सिंह, सहायक कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री त्रिवेदी जी, फ्रांसिस्का अनीता रीना, दीपांजलि सोनम, रानी, अनीता गिरी आदि ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सोनाली सिन्हा मंडल में कार्यरत कुल 13 महिला कर्मियों को पुरस्कृत किया.
इनमे बबीता, मधु, सुमित्रा, अनिता, रंजू, शोभा, मनोरमा, अनिता, कोमल, वंदना, पूर्णिमा, ब्यूटी और सुमन सहित कई अन्य शामिल थी. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया. कार्यक्रम को संचालित करने में कल्याण विभाग के ज्योति कुमारी, जितेंद्र कुमार, अमरनाथ तिवारी, मंडल जनसंपर्क निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें