वारंटी के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर पत्थरबाजी दो लोग घायल

सोमवार की देर रात की घटना, बसतपुर में एक वारंटी के घर छापेमारी करने गयी थी पुलिस दिघवारा : थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में सोमवार की रात एक वारंटी को गिरफ्तार करने गयी दिघवारा पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हुई पत्थरबाजी में पुलिस के दो जवान घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:11 AM

सोमवार की देर रात की घटना, बसतपुर में एक वारंटी के घर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

दिघवारा : थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में सोमवार की रात एक वारंटी को गिरफ्तार करने गयी दिघवारा पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हुई पत्थरबाजी में पुलिस के दो जवान घायल हो गये, वहीं पत्थरबाजी के कारण पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के कारण थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. बाद में पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर देर रात थाना ले आयी जिसे छुड़ाने के लिए उक्त गांव के सैकड़ों लोगों ने थाना गेट पर पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया, मगर पुलिस के कड़े रवैये के कारण स्थानीय लोगों की एक न चली और सबों को बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों के साथ हुई झड़प व मारपीट को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में 17 लोगों को नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष श्री कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की रात वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ लंबित वारंट के निष्पादन के लिए थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव स्थित परमा मांझी के घर छापेमारी करने गये थे,
इसी दौरान जब पुलिस ने परमा मांझी को अपने कब्जे में लिया, वैसे ही उसके परिजन व आसपास के लोगों ने पुलिस वालों पर लाठी, डंडा व धारदार हथियार लेकर धावा बोला दिया एवं रोड़ेबाजी भी की. इस दौरान दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घायल गृह रक्षक सिपाही सुशील कुमार तिवारी व हवलदार नंदा पासवान का उपचार पीएचसी दिघवारा में किया गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है, जिनकी पहचान परमा मांझी व रितेश कुमार के रूप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version