स्कूल में आग लगाये जाने के मामले में एक गिरफ्तार
दरियापुर : थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात्रि में दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा सह इंटर कॉलेज में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना में दरिहारा गांव निवासी चंद्रकेत सिंह के 40 वर्षीय विक्षिप्त पुत्र राजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही हैं. मालूम हो कि मंगलवार की रात्रि में […]
दरियापुर : थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात्रि में दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा सह इंटर कॉलेज में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना में दरिहारा गांव निवासी चंद्रकेत सिंह के 40 वर्षीय विक्षिप्त पुत्र राजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही हैं. मालूम हो कि मंगलवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे विद्यालय के नौ कमरा सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी.
अगलगी की घटना की सूचना मिलने पर जिला के तमाम उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कहीं. वही गिरफ्तार किया गया विक्षिप्त युवक से जब पुलिस पूछताछ की तो एक सप्ताह के भीतर घटी दोनों घटनाओं में मुख्य रूप से शामिल होने की बात बताया. पूछताछ के बाद जब पुलिस विक्षिप्त युवक के घर की तलाशी ली तो उसके घर से विद्यालय का एक पंखा और एक कुर्सी बरामद हुआ.
पुलिस प्रशासन विक्षिप्त युवक को अपने हिरासत में लेकर घटना से संबंधित और भी जानकारियां इकट्ठा कर रही हैं. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को घटना की अहम जानकारियां दिये जाने से रूडी ने विद्यालय में अगलगी की घटना को काफी निंदनीय बताया.