सड़क दुर्घटना में मोटर मेकैनिक युवक की हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम पानापुर : थाना क्षेत्र के पानापुर कोंधभगवनपुर मार्ग पर मोरिया बेसिक स्कूल के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक रामदासपुर गांव निवासी रामबालक शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा बताया जाता है. मृत युवक इसुआपुर बाजार पर एक मोटरसाइकिल गैरेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 12:39 AM

परिजनों में मचा कोहराम

पानापुर : थाना क्षेत्र के पानापुर कोंधभगवनपुर मार्ग पर मोरिया बेसिक स्कूल के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक रामदासपुर गांव निवासी रामबालक शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा बताया जाता है. मृत युवक इसुआपुर बाजार पर एक मोटरसाइकिल गैरेज में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, युवक गुरुवार की रात इसुआपुर से बाइक से अपने घर वापस आ रहा था कि अपने घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरिया बेसिक स्कूल से पश्चिम उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वह सड़क किनारे दस फुट गहरे खाई में जा गिरा.
सुनसान रास्ता होने के कारण रात में किसी को जानकारी नहीं हो पायी. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण शौच को गये तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सोनू कुमार शर्मा के रूप में की. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सोनू के माता-पिता सहित अन्य परिजन शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था.

Next Article

Exit mobile version